Hindi -Shabd aur Pad me antar

 



पद की परिभाषा
जब कोई शब्द स्वतंत्र न रहकर व्याकरण के नियमों में बँध जाता है, तब वह शब्द ‘पद’ बन जाता है। इस प्रकार वाक्य में प्रयुक्त शब्द ही ‘पद’है। कारक, वचन, लिंग, पुरुष इत्यादि में बँधकर शब्द ‘पद’बन जाता है।

जैसे -
सीता गाती है।
ईश्वर रक्षा करे।

यहाँ ‘सीता, ‘ईश्वर’आदि शब्द वाक्य में प्रयुक्त होकर ‘पद’में परिवर्तित हो गए हैं।



Popular posts from this blog

ENGLISH- REPORTED SPEECH

Hindi Worksheets