Hindi -Upsarg -Pratyay

Unit -1

1.निम्नलिखित जानकारी पढ़िए। 

* उपसर्ग शब्द का अर्थ होता है – समीप आकर नया शब्द बनाना। अर्थात यह किसी शब्द साथ लगकर नया शब्द बनाता है।

*उपसर्ग लगने के बाद शब्द का अर्थ बदल जाता है।
उदाहरण :
अ + भाव : अभाव  
ऊपर दिए गए उदाहरण में आप देख सकते हैं पहले भाव शब्द बिना उपसर्ग के उसका मतलब था भावना लेकिन जब उपसर्ग लगाया गया तो उसका मतलब हो गया कमी। उपसर्ग लगने के बाद उसका मतलब बदल गया है।
*उपसर्ग कई प्रकार के होते हैं जैसे हिंदी उपसर्ग, संस्कृत उपसर्ग, अंग्रेजी उपसर्ग एवं अरबी-फारसी उपसर्ग।

हिंदी में प्रचलित उपसर्गों को निम्लिखित भागों में विभाजित किया जा सकता हैं।

संस्कृत के उपसर्ग (संख्या – 22)
हिंदी के उपसर्ग (संख्या – 13)
अरबी फारसी के उपसर्ग
अंग्रेजी के उपसर्ग


2.PPT 1 ¹ Slides 2-8   की सहायता से उपसर्ग के बारे में जानिए। 









Popular posts from this blog

ENGLISH- REPORTED SPEECH

Hindi Worksheets