Hindi -Arth ki drishti se vakya
5. प्रश्नवाचक वाक्य जैसा की हैं इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह प्रश्नों से सम्बंधित है। अतः * जिन वाक्योँ मेँ कोई प्रश्न किया जाये या किसी से कोई बात पूछी जाये, उन्हेँ प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैँ। उदाहरण: * तुम कोनसे देश में रहते हो ? * राम रावण का वध कब करेगा ? * बसंती कब नाचेगी ? * हनुमान भगवान संजीवनी लेने कब जाएंगे ? * यह फिल्म कब ख़त्म होगी ? * तुम क्या खाना पसंद करोगे ? 6. विस्मयादिबोधक वाक्य ऐसे वाक्य जिनमे हमें आश्चर्य, शोक, घृणा, अत्यधिक ख़ुशी, स्तब्धता आदि भावों का बोध हो, ऐसे वाक्य विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाते हैं। * इन वाक्यों में जो शब्द विस्मय के होते हैं उनके पीछे (!) विस्मयसूचक चिन्ह लगता है। इस चिन्ह से हम इस वाक्य की पहचान कर सकते हैं। उदाहरण: * ओह ! कितनी ठंडी रात है। * बल्ले ! हम जीत गए। * कहा ! भारत जीत गया। * अरे ! तुम लोग कब पहुंचे। 7.संकेतवाचक वाक्य- जब कोई बात दूसरी बात पर आश्रित हो अथवा संकेत करें उन्हें संकेतवाचक वाक्य अथवा शर्तबोधक वाक्य कहते हैं। जैसे- * यदि तुम अच्छी मेहनत करते तो प्रथम आते। * तुम दिल्ली चलोगे तो मैं चलूंगा। 8.संदेहवाचक वाक्...